भरथना। क्षेत्र के करवा गांव की रहने वाली रोशनी ने आरोप लगाया है कि बुधवार को घर में काम करने के दौरान गांव के ही एक युवक और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रोशनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार को अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान गांव का राहुल घर आया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर राहुल के तीन परिजन—रम्मू, छुन्नू और रज्जो—लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

