सैफई। शादी से महज आठ दिन पहले एक युवक ने युवती को घर से जेवरात और नगदी समेत अपने साथ भगा लिया। यह घटना 26 नवंबर की रात की है। पीड़ित परिवार ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ सैफई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी की शादी 5 दिसंबर को गेस्ट हाउस में तय थी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। लेकिन 26 नवंबर की रात आरोपी युवक ने बेटी की मदद से परिवार के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया, और इसी दौरान सुबह 5 बजे आरोपी युवक उनकी बेटी को 90 हजार रुपये नकद, सोने की दो अंगूठियां और एक चेन के साथ लेकर फरार हो गया।
अगले दिन सुबह देर तक परिवार के न जागने पर पड़ोसियों ने घर आकर आवाज दी। जब परिवार की नींद खुली, तो बेटी और घर में रखे नकदी व जेवरात गायब थे। खोजबीन करने पर पता चला कि आरोपी युवक के परिवार वाले भी घर से लापता हैं।प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवती और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। आरोपी के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।