सैफई। वैदपुरा से नहादरपुर मोड़ के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार सवारी घायल हो गईं। घायल सवारियों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में लाकर सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
घायलों में रामदुलारी (60), पत्नी वीरेश और उनकी नातिन अनुष्का (निवासी थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद), रेखा देवी (62), पत्नी रामदास (निवासी कॉटिहार, थाना वैदपुरा) और दीप्ति कुमारी (19), पुत्री इट्स कुमार (निवासी जहानाबाद) शामिल हैं। ऑटो में चालक सहित कुल सात सवारी बैठी थीं, जिसमें से तीन सवारियां सुरक्षित बच गईं। सवारियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था और अत्यधिक तेज रफ्तार और लापरवाही से ऑटो चला रहा था। अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सवारियों को अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।