निवाड़ीकला। पंचायती राज विभाग की ओर से “हर घर में स्वयं का शौचालय हो” अभियान के तहत ब्लॉक महेवा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लाभार्थियों के आवेदन लिए गए। इस शिविर का आयोजन बीडीओ यवीर सिंह और एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया के संयोजन में किया गया।
ब्लॉक महेवा के सभी 91 ग्राम पंचायतों के शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों ने शिविर में आवेदन किए। शिविर में आवेदन के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। शिविर में पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिन्होंने अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी की।
शिविर में खंड प्रेरक संतोष कुमार, रितिक कुमार, पंचायत सहायक पूजा शुक्ला, काजल और मनोज कुमार जैसे कर्मचारियों ने सहयोग किया। इन कर्मचारियों ने लाभार्थियों को आवेदन भरने में मदद की और पूरी प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाया।
सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई और यह देर शाम तक चलती रही। शिविर में लाभार्थियों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट था कि वे इस अभियान में भाग लेकर अपने घरों में शौचालय की व्यवस्था चाहते हैं। इस विशेष शिविर के आयोजन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि महेवा ब्लॉक के सभी पात्र परिवारों को जल्द ही शौचालय सुविधा प्राप्त हो सकेगी।