जसवंतनगर। कस्बा क्षेत्र के बलरई रोड के किनारे स्थित भोगनीपुर गंग नहर से निकले रजबाहे की सफाई के बाद सड़क पर डाली गई सिल्ट से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। सिल्ट सूखने के बाद धूल बनकर उड़ रही है, जिससे सड़क पर आवाजाही करने वालों को कठिनाई हो रही है।
सिंचाई विभाग द्वारा गंग नहर से रजबाहे की सफाई का काम चल रहा है, और इस प्रक्रिया में निकाली गई सिल्ट को सड़क पर ऊंचा ढेर बनाकर डाला गया है। यह सिल्ट सड़क पर बालू के टीले की तरह दिखाई देती है और दूर से यह काफी अजीब लगता है। जैसे ही वाहन चलते हैं, सूखी सिल्ट धूल के गुबार में बदल जाती है, जिससे पैदल और वाहन चालक दोनों को परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग ने इस सिल्ट को सड़क से हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क पर सिल्ट का ढेर ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
कस्बा क्षेत्र के नागरिक जैसे सुनील भान, गोलू, रोहित, मनोज, आलोक, गोपाल, सचिन, सुभाग आदि ने सिंचाई विभाग से इस सिल्ट को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है ताकि सड़क पर सफाई बनी रहे और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सिंचाई विभाग के जेई महिपाल सिंह ने कहा कि रजबाहे से निकाली गई सिल्ट को हटाने में लापरवाही की जा रही है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस सिल्ट को सड़क से हटा दिया जाएगा।