सैफई लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना सैफई क्षेत्र के चैनल नंबर 105 पर टिमरुआ के पास रविवार रात करीब दो बजे स्विफ्ट डिजायर कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें पिता-पुत्र घायल हो गए।
दुर्घटना के समय कार चालक पवन कुमार यादव, जो कि रायबरेली जिले के थाना महाराजगंज क्षेत्र के निवासी हैं, अपने पिता रामचंद्र यादव के साथ नई दिल्ली से रायबरेली लौट रहे थे। पवन को नींद का झोंका आ गया, जिससे उनकी कार डिवाइडर की पुलिया से टकरा गई।
घटना के बाद, मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस और यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल पिता-पुत्र को सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) में भर्ती कराया।
साथ ही, सहायक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से एक्सप्रेसवे से हटा दिया और टिमरुआ टोल प्लाजा पर खड़ा कराया। इसके बाद, यातायात को सामान्य रूप से बहाल किया गया। अभी दोनों घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।