सैफई (इटावा)। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक स्टेडियम में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में एक शानदार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पंजाब के सुखदेव सिंह सिक्कू ने चैंपियनशिप जीतकर 21 लाख रुपये का पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दशरथ सिंह यादव और दुष्यंत यादव ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए जिले की प्रतिभाओं को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों से शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है और सैफई का नाम अब बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी ऊंचा होगा।
प्रतियोगिता में बरेली, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, नोएडा, आगरा, लखनऊ के अलावा कोलकाता, चेन्नई, मणिपुर, दिल्ली, श्रीनगर, पंजाब और हरियाणा जैसे स्थानों के बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। अंततः पंजाब के सुखदेव सिंह सिक्कू ने चैंपियनशिप जीतकर 21 लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने उन्हें पुरस्कार के रूप में 21 लाख रुपये का चेक, एक जिम सेटअप, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया। आयोजक रोहित यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें एक मंच प्रदान करना था।