शनिवार को जसवंतनगर में पोलिंग बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया गया, जिसमें बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने नए मतदाताओं के नाम जोड़े और पुराने रिकार्ड में नाम व पते में आवश्यक बदलाव किए। इस अभियान के तहत बूथों पर मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष आयोजन किया गया।
बीएलओ ने नए मतदाताओं के फार्म भरवाए और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदान के अधिकार का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को वोटर कार्ड के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान, अपर आयुक्त पूनम निगम ने मतदान स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चोएलओ (चुनाव कार्यकर्ताओं) को सभी नागरिकों के वोटर कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।