कस्बे के कस्था मंडी मार्ग स्थित राधावल्लभ नगर में एक बंद धान मिल परिसर में बने कबाड़ गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लगभग 15 लाख रुपये का कबाड़ जलकर नष्ट हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण बीड़ी की चिंगारी बताया जा रहा है। घटना के समय गोदाम में कबाड़ का सामान छांटने के लिए मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक आग भड़क उठी।
गोदाम से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने अफरा-तफरी में कबाड़ कारोबारी चंदन और राजीव कौशल, निवासी बालूगंज, और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी से आग पर काबू पाने की कोशिश नाकाम रही, जिसके बाद इटावा, सैफई और चकरनगर से अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
सूचना मिलने पर तहसीलदार राजकुमार सिंह, सीओ अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह और फायर प्रभारी सनद पटेल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गोदाम में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री के चलते आग बुझने के बाद भी धुआं देर तक निकलता रहा।
घटना स्थल पर पहुंचे पीड़ित चंदन और राजीव कौशल आग से हुए नुकसान को देखकर विलाप करने लगे। उन्होंने बताया कि गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना ने उनकी चार साल की मेहनत पर पानी फेर दिया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित कारोबारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।