Saturday, July 5, 2025

ब्लॉक में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

Share This

ब्लॉक महेवा क्षेत्र के करवा सुजुर्ग संकुल क्षेत्र में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में बच्चों और युवाओं ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रतियोगिता के पहले दिन प्राथमिक विद्यालय स्तर पर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सूरज, 100 मीटर दौड़ में विजीली के निरिवल और 200 मीटर दौड़ में महानेपुर के अभिषेक ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में आमाहार की महिमा, 100 मीटर दौड़ में करवा बुजुर्ग की आरुणि और 200 मीटर दौड़ में विजीली की साधना ने गोल्ड जीते।

कबड्डी के बालक एवं बालिका वर्ग में विजीली की टीम विजेता बनी। उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में इंगुरी के मनीम, 200 मीटर में इंगुरी के हर्षित, और 400 मीटर में विजीली के केशव ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विजीली की इशिका, 200 मीटर दौड़ में करवा बुजुर्ग की आकांक्षा और 400 मीटर में बिजौली की नंदनी ने अपनी गति का परचम लहराया।

खो-खो के बालक वर्ग में विजीली, और बालिका वर्ग में करवा बुजुर्ग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गोला फेंक में बालक वर्ग में ईशु, और बालिका वर्ग में प्रियांशी ने जीत दर्ज की। वहीं, डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में सचिन और बालिका वर्ग में आकांक्षा ने गोल्ड जीते।

इस क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन में ब्लॉक पीटीआई गोगेंद्र चौधरी यादव, ललित कुमार, जगमोहन, रश्मि पालीवाल, अनुज वियाठी, और अर्पित सिंह सहित कई अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स