जसवंतनगर। नगला वर्मा जीत गांव में चोरों ने एक किसान के घर का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान घर में सो रहे किसान को घटना की भनक तक नहीं लगी। अनुमान है कि चोरों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर वारदात को अंजाम दिया।
नगला वर्मा जीत के किसान हृदेश कुमार ने बताया कि वह जसवंतनगर मंडी से धान बेचकर लौटे थे और 60 हजार रुपये नकद अलमारी में रख दिए थे। बीती रात चोर घर में घुसे और अलमारी और संदूकों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
हृदेश कुमार ने बताया कि रात में उन्हें चोरों की कोई आहट नहीं सुनाई दी। सुबह जब उनकी नींद खुली, तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और चोरी का पता चला। उन्होंने आशंका जताई कि चोरों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाया, जिससे वह गहरी नींद में सोते रहे। घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक ललित कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। हालांकि, चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। क्राइम इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
इस बड़ी चोरी से गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।