क्षेत्र के गांव नगला नरिया में शनिवार देर रात नेशनल हाईवे के डिवाइडर से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल नगला नरिया निवासी के रहने वाले कुशल पाल (26) पुत्र अखिलेश कुमार व सुभाष (24) पुत्र रामवीर को एबुलेंस से सीएनसी पर भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है। बाइक सवार मीठपुर की तरफ से लौट रहे थे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।