Tuesday, July 8, 2025

पुरस्कार पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरें खिलें

Share This

समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के अन्तर्गत समस्त विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास हेतु विकास खण्ड स्तरीय स्पोट्र्स इवेंट कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) श्रीमती अर्चना सिन्हा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर श्री गिरीश कुमार के द्वारा ब्लांक संसाधन केन्द्र (बी0आर0सी0) पर किया गया।

दिव्यांग बच्चों के खेलकूद का शुभारम्भ श्री सुशील कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसवन्तनगर, श्रीमती अर्चना सिन्हा जिला समन्वयक समे0शि0, श्री गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी पी0टी0आई0 श्री राजेश जादौन संकुल प्रभारी श्री हरी कुमार के द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर तथा खेलकूद को हरी झण्डी दिखा कर की गयी। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मूकबधिर बच्चों के लिए चित्रकला, नीबू चम्मच, कबड्डी, 100 मी0 दौड़, मानसिक मन्द बच्चों के लिए 50 मी0 दौड़, गुब्बारा फोड, म्यूजिक चेयर रेस, शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मी0 दौड, बहु दिव्यांग बच्चों हेतु गुब्बारा फोड आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज इस कार्यक्रम में जसवन्तनगर के विभिन्न गाॅवों से आयें कुल 54 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जसवन्तनगर ब्लाक से ए0आर0पी0 श्री जितेन्द्र सिंह, कम्पो0वि0 से अध्यापकगण, प्रा0वि0 मलाजनी से श्री नीरज कुमार, पंकज कुमार प्रा0वि0 कैस्त प्रथम से संन्धा भा एवं द्वितीय से कुमारी प्रियंका, राजेश कुमार वीबामउ, स्पेशल एजुकेटर श्री सत्य नारायण प्रसाद, श्री अनिल कुमार, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, अवधेश सिंह, के द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को देखा एवं सराहा और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम, गुजंन द्वितीय, प्रियाशी तृतीय बालक वर्ग में रामराज प्रथम, आर्यन द्वितीय, रेहान तृतीय स्थान पर रहें। सुलेख प्रतियोगिता बालिका वर्ग में शिल्पी प्रथम, गुजंन द्वितीय, वैष्णवी तृतीय बालक वर्ग रामराज प्रथम, आर्पित द्वितीय, आर्यन तृतीय स्थान पर रहें। म्युजिक चेयर रेस में विष्णु प्रथम, इनाम्या द्वितीय, दिव्या तृतीय स्थान पर रहें। गुब्बारा फोड़ में देव प्रथम, रिशभ द्वितीय, काजल तृतीय स्थान पर रहें।

मेढक दौड बालिका वर्ग में साहिबा प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, इनाया तृतीय, बालक वर्ग में लवकुश प्रथम, आर्यन द्वितीय, अंशुल तृतीय, नीबू चम्मच दौड बालिका वर्ग में गुजंन प्रथम, चाॅदनी द्वितीय, काजल तृतीय, बालक वर्ग में लवकुश प्रथम, रेहान द्वितीय, ऋषभ तृतीय रहें। थ्रो बालिंग में राशि प्रथम, शिवानी द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रहें। साफ्ट बाल थ्रों में करन प्रथम, गोपाल द्वितीय, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रहें।

आज के इस कार्यक्रम में सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, सच्चिदानन्द पाण्डेय, यशवन्त सिंह, सुनील कुमार, साधना, अवधेश सिंह विशेष शिक्षक तथा बी0आर0सी0 से श्री हंसराज कम्प्यूटर आॅपरेटर शशांक कुमार उपस्थित रहें।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स