भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बने समाजसेवी आविद अली ने दीपावली के उपलक्ष्य में भैयादूज के पर्व पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के दरबार में पहुँचकर विधिवत पूजन अर्चन व दीप प्रज्जवलित कर जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोषों से समूचा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान कर दिया।
रविवार को भैयादूज के पावन पर्व पर कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में स्थापित भव्य श्री रामदरबार में पहुंँचकर मुस्लिम समाजसेवी आविद अली ने पूजन अर्चन किया। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का विधिवत भोग प्रसाद चढाकर आविद अली ने अपने सहयोगी साथियों सनी यादव, पूर्वज यादव, ऋषभ यादव, शनि यादव के साथ रामदरबार को दीपों से प्रज्जवलित कर सुसज्जित कर दिया तथा प्रभु श्रीराम के गगनभेदी उद्घोंषों से समूचा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान कर दिया। इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान व राजेश चौहान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

