जसवंतनगर। चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में चौo सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में दो अक्टूबर को विश्व में शांति के प्रतीक की प्रतिमूर्ति एवं भारत की स्वाधीनता में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी के जन्म दिवस एवं भारत को यशस्वी नेतृत्व प्रदान करने वाले जय जवान जय किसान के साथ देश की समृद्धि को देखने वाले सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस स्वच्छता ही सेवा, संकल्प स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता की शपथ के साथ उनको याद कर मनाया गया।
चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के एमडी अनुज मोंटी यादव ने बच्चों के समक्ष सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों महान विभूतियां के जीवन पर प्रकाश डाला और देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को बताया। इस विशेष दिन पर ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव ने शिक्षण स्टाफ और बच्चों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलवाई।वहीं अन्य शिक्षकों ने स्वच्छ भारत अभियान,गीला सूखा कचरा के निष्पादन,रिसाईकल कर पुन: उपयोग,सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प,खुले में शौच मुक्त भारत अभियान आदि के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने शिक्षकों के साथ परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक संदीप पांडे,प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति ,अशांक हनी यादव,संदीप, गौरव भदौरिया,गीता यादव आदि मौजूद रहे।