Tuesday, July 8, 2025

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान हेतु 12 एवं 13 सितंबर को विकास भवन लगेगा शिविर 

Share This

जसवंतनगर/इटावा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत निर्धन आय वर्ग के दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु 12 एवं 13 सितंबर को विकासखंड सभागार में चिन्हांकन शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा दल जांच के उपरांत दिव्यांगतानुसार सहायक उपकरण प्रदान करने की संस्तुति करेंगे।
इस संबंध में एसडीम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक ब्लॉक सभागार में क्षेत्र के प्रधानों, सचिवों और पंचायत सहायकों तथा तहसील सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी दिव्यांगजन जिन्होंने विगत 3 वर्ष में इन सुविधा का लाभ न लिया हो वह इस लाभ से वंचित न रह जाएं इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड एवं एक फोटो तथा चिकित्सक का संस्तुति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लक्ष्मी कांत त्रिपाठी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो सुन नहीं सकते और बोल नहीं सकते उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों का कोक्लियर इंप्लांट निःशुल्क कराया जाता है इस हेतु सरकार अस्पताल को ₹6 लाख की धनराशि उपलब्ध कराती है। उन्होंने विभागीय अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
बीडीओ श्वेता गर्ग ने बैठक में दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से अपील की कि वह अपने बैंक में जाकर अपने खाते को एनपीसीआई मैपिंग करा लें। दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार अनुदान योजना के अंतर्गत दंपति में पति के दिव्यांग होने पर 15000 रुपए, पत्नी के दिव्यांग होने पर ₹20000 तथा दंपति में पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर ₹35000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है इस हेतु दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं।
इस दौरान एडीओ पंचायत देवेंद्र यादव, एडीओ समाज कल्याण आशीष यादव, प्रभारी सीडीपीओ शकुंतला देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिला विकलांग एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र यादव ने सहयोग प्रदान किया।

 

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स