जसवंतनगर। विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रामलीला मैदान के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग के लिए अपनी निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की है। जिससे कार्य तेजी से शुरू हो गया है। इससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू एवं संयोजक अजेंद्र गौर ने बताया कि रामलीला मैदान में रामलीला के दौरान बारिश होने से कीचड़ हो जाती थी जिससे दर्शक रामलीला का लुफ्त नहीं उठा पाते थे रामलीला में आने जाने में काफी दिक्कतें होती थी। प्रबंधक तथा संयोजक व अन्य सदस्यों द्वारा विधायक शिवपाल सिंह यादव से मांग की गई थी कि मैदान में इंटरलॉकिंग की व्यवस्था कर दी जाए जिससे रामलीला मैदान सुंदर दिखे तथा दर्शकों कोई दिक्कत न हो। इस मांग को स्वीकार करते हुए विधायक शिवपाल सिंह यादव द्वारा इंटरलॉकिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विधायक निधि से 24 लाख 99 हज़ार की रकम प्रदान की गई है। इस संबंध में कार्य शुरू कर दिया गया है समस्त का रामलीला से पूर्व 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य रामलीला मैदान के दोनों हिस्सों उत्तर तथा दक्षिण की तरफ कराया जाएगा। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र की कच्ची जगहों पर इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है।