इटावा।उमस भरी गर्मी से जनता वैसे ही परेशान है।उसमें महेवा ब्लाँक गेट पर स्थापित वाटर कूलर शो-पीस बनकर इस परेशानी को और बड़ा रहे हैं,क्योंकि इनकी बजह से पानी के लिए ईधर-उधर भागना भागना पड़ रहा है। ब्लाँक में आने वाले ग्रामीणों को इस उमस भरी गर्मी में वाटर कूलर खराब होने की बजह से ठंडा पानी मयस्सर नहीं हो पा रहा है।जिससे भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वैसे वाटर कूलर पर बड़े-बड़े अक्षरों में पीने के लिए ठंडा पानी लिखा है।लेकिन टोंटियों से एक बूंद तक नहीं निकल रही है।लेकिन इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का भी ध्यान नहीं है?

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।