श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 20 जून से इकदिल, श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा जाहरवीर बाबा मन्दिर नहर का पुल कांकरपुर में 20 जून दिन गुरुवार को श्री गणेश पूजन व कलश यात्रा के साथ शुरू होगी l 26 जून को कथा विश्राम होगी और व्यास पूजन व प्रसाद वितरण 27 जून को होगा l कथा समय दोपहर 1 बजे शाम 5 बजे तक है l कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज द्वारा कथा श्रवण करायी जायेगी l सहायक आचार्य गणेश पांडेय होगें l व्यवस्थापक सोबरन सिंह नेता जी, जिया लाल, संजू, बाला जी साउंड सर्विस व टेंट हाउस इकदिल आदि समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी हैं l

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।