Tuesday, July 8, 2025

जसवंतनगर में ओवर हीट हुए ट्रांसफार्मर, दोपहर भर बिजली गायब

Share This
सोमवार को भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाते हुए यहां की बिजली व्यवस्था भी  छिन्न बिन्न कर दी।
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ओवरलोड अथवा लाइनों में फॉल्ट और कटौती के कारण छिन्न बिन्न नहीं हुई, बल्कि मौसम का तापमान बढ़ने और यहां के विद्युत उपकेंद्रों पर रखे 33/11  के वी  के दोनों ट्रांसफार्मरस के ओवर हीट  होने के कारण ध्वस्त हुई।
उल्लेखनीय है कि जसवंत नगर में सोमवार को सूर्य की तपन ने 46 डिग्री टेंपरेचर का तापमान छू लिया था। दोपहर 11 बजे वायुमंडल का तापमान 45 डिग्री था, जो दोपहर में 12 और 1 बजे के बीच 46 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। इसके बाद शाम 5 बजे तक 44 और 45 डिग्री सेंटीग्रेड पर टेंपरेचर झूलता रहा।
सूत्रों ने बताया है कि जसवंत नगर कस्बे की विद्युत आपूर्ति नियंत्रित करने वाले कैस्थ विद्युत उपकेंद्र पर रखे 33 के वी लाइन को 11 के वी में कन्वर्ट करने वाले दोनों ट्रांसफार्मर सूर्य के तपन और विद्युत लोड के चलते मानक से ज्यादा गर्म हो गए। इस वजह से दोपहर 12:00 के बाद इन ट्रांसफॉर्मरस को मजबूरन बंद कर दिया गया, जिससे जसवंत नगर कस्बे की विद्युत आपूर्ति दोपहर साढ़े बारह  बजे से फेल हो गई ।
विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन से जुड़े एक इंजीनियर ने बताया है कि जब 33 /11 के वी के ट्रांसफार्मरस का टेंपरेचर 70 डिग्री से ज्यादा हो जाता है, तो उनके वर्स्ट होने या उनमें आग लगने  का  प्रबल अंदेशा रहता है।
जानकारी मिली है कि जसवंत नगर के  कैस्थ विद्युत उपकेंद्र पर रखे दोनों 33 के वी के ट्रांसफार्मर दोपहर 12 बजे के लगभग 70 डिग्री का टेंपरेचर पार करते हुए जब 72 और 74 डिग्री पर पहुंच गए। वहां तैनात एस  एस ओ ने ट्रांसफार्मरस का टेंपरेचर 70 डिग्री से ऊपर देखा ,तो उसने विद्युत अधिकारियों को सूचना दी, जिनके निर्देश पर इन दोनों ट्रांसफार्मर से 33 के वी विद्युत   को 11  के वी में परिवर्तित करना और फिर 11 के वी की लाइन से विद्युत नगर के हिस्सों में भेजना बंद कर दिया गया।
शाम 5 बजे तक ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर नहीं घटा था और बिजली आपूर्ति ठप्प थी । इस संबंध में उपखंड अधिकारी जसवंत नगर  ए के सिंह और,  जे  ई कौशल पांडे  आदि को अवगत करा दिया गया था, इनके अलावा लाइनमैन प्रमोद कुमार आदि इन ट्रांसफॉर्मरस को ठंडा करने और उनके टेंपरेचर 70 डिग्री से नीचे लाने के लिए  कूलर और एग्जॉस्ट फैन्स का इंतजाम कर रहे थे।
बताया गया है कि यह स्थिति कई वर्ष बाद कैस्थ विद्युत उपकेंद्र पर उत्पन्न हुई। इस वजह से जसवंत नगर  कस्बा में भारी गर्मी के बावजूद  विद्युत आपूर्ति विद्युत अधिकारियों को मजबूरन काटनी पड़ी।
Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स