इटावा – जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने तथा शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय बनामई सैफई एवं जिला पंचायत इंटर कॉलेज हेंवरा सैफई बूथों की व्यवस्था हेतु जायजा लिया।
उन्होंने वहां पर उपस्थित संबंधित प्रधानों से लाइसेंस आदि की संख्या प्राप्त की एवं संबंधित को जल्द से जल्द जमा कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी को वोट देने का अधिकार है किसी को वोट देने से वंचित नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया की किसी भी महिलाओं को वोट देने से रोका नहीं जाएगा उन्हें भी अपने मत देने का अधिकार है, उनका वोट अवश्य डलवाया जाए।
उन्होंने वहां पर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, रैंप, सुरक्षा व्यवस्था, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी मतदान केन्द्रों पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों को मतदान निष्पक्ष ,निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान किए जाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोई भी हिस्ट्री सीटर या अन्य अपराधी आपको परेशान करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सैफई दीपशिखा, क्षेत्राधिकारी , तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।