Tuesday, July 1, 2025

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ (भारत) इटावा की इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव 3 मार्च को 

Share This

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ (भारत) इटावा की इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव 3 मार्च को                   इटावा, राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत की जनपद इटावा की इकाई शाखा का त्रिवार्षिक निर्वाचन 3 मार्च दिन रविवार को दोपहर 11 बजे से शादीलाल धर्मशाला स्टेशन रोड़ इटावा में संपन्न होगा l उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष करुणा शंकर त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला महासचिव योगेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि जिला कार्य समिति के निर्वाचन हेतु श्री आनंद कुमार दुबे सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर इटावा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है l उनके साथ सहयोग के लिए संरक्षक शिव कुमार गुप्ता को जोडा गया है l निर्वाचन प्रक्रिया में चुनाव लड़ने व वोट देने के लिए आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है l निर्वाचन में कार्य समिति का गठन संगठन के नियमों के अनुसार होगा l राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता व महिला प्रधान अभिकर्ता जो जिला बचत अधिकारी द्वारा नियुक्त किये गये है वह साधारण व आजीवन सदस्य हैं वह चुनाव में भाग ले सकतें हैं l उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी डॉ.सुशील सम्राट ने दी l

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स