इटावा। प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जनपद इटावा के थाना चकरनगर स्थित नवीन अग्निशमन केन्द्र का वर्चुअल/ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा व मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 38 अग्निशमन केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर 35 अग्निशमन वाहनों का फ्लैगऑफ कर प्रदेश को सौंपा गया । इसी क्रम में जनपद इटावा में थाना चकरनगर क्षेत्रान्तर्गत नवीन अग्निशमन केन्द्र का वर्चुअल/ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवाशीय भवनों के निर्माण कार्य एवं नवीन अग्निशमन केन्द्र का लोकार्पण किया गया तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुशैन द्वारा रिबन काटकर आवाशीय भवनों का उद्घाटन किया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।