Tuesday, July 1, 2025

प्राथमिक विद्यालय खेड़ा महाराजपुर में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा

Share This

प्राथमिक विद्यालय खेड़ा महाराजपुर में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा                                इकदिल, शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में इटावा के सभी परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय खेड़ा महाराजपुर बढ़पुरा में वार्षिकोत्सव शानदार ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत इकदिल की अध्यक्ष श्रीमती फूलन देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र व बैच लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम में प्रतिभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एआरपी श्री शैतान सिंह द्वारा सरकार द्वारा विद्यालय हित में लागू सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.सुशील सम्राट व प्र.अ. पूजा पुरवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में एसआरजी श्री राम जन्म सिंह , लक्ष्मी नारायण, उमेश राजपूत, चैयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक गोयल, एआरपी शैतान, सभासद श्रीमती नीलम, धर्मेंद्र कुमार, गायत्री शंखबार, सीमा देवी, रश्मि वर्मा, अलका वर्मा, विरौनिका ,कांति देवी,कंबोदिनी,दयावतीआदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पूजा पुरवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स