एकता कालोनी रोड की खस्ता हालत को सुधारने के लिए बीजेपी नेता ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन (डॉ.सुशील सम्राट) इटावा, शहर के पक्का बाग अंतर्गत एकता कॉलोनी की मुख्य रोड महीनों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान न देना बहुत बड़ी विडंबना है ऐसा कहना है इटावा के बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ सह संयोजक धर्मेंद्र दुबे का धर्मेद्र दुबे ने नगर पालिका परिषद इटावा के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी को दिए अपने ज्ञापन में बताया कि एकता कॉलोनी पीपल वाली गली की लगभग 180 मीटर सड़क बुरी तरह निकलने वाले लोगों को प्रभावित कर रही है, जिस कारण कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोग परेशान हैं और गली का निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी नेता धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि नगर पालिका परिषद इटावा के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी को रोड का निर्माण कराने के लिए अपने लेटर पैड के माध्यम से अवगत कराया है। जिसमें ईओ महोदय ने गली का जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। अगर जल्द ही गली का निर्माण कार्य शुरू न कराया गया तो हम सब कॉलोनी निवासी इसी गली में बैठकर धरना देंगे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।