Thursday, December 26, 2024

पोता और पोती की जान बचाने की खातिर पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट

Share

इटावा ।जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ताखा तहसील इलाके के मजरा कटैला गांव में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे राहुल उम्र 30 बर्ष को मौत के घाट उतार दिया, घटना की सूचना मिलते ही थाना ऊसराहार पुलिस व फारेंसिक टीम पहुंची, पूछताछ में जुट गई जब मृतक के पिता से पूंछ तांछ की तो उन्होंने अपना ने अपना जुर्म कबूल लिया और अपनी आप बीती बताई ।

ऊसराहार थाना क्षेत्र की ताखा पंचायत के मजरा कटैला गांव में आज सुबह ग्राम प्रधान ने थाना पुलिस को हत्या की सूचना दी , सूचना मिलते ही इलाकाई थाना पुलिस मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पडताल करने में जुट गई , पुलिस को मृतक के शव पर दो घाव मिले जो करीब तीन इंच चौडे थे, सूचना पर मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम व क्षेत्राधिकारी भरथना ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की, पुलिस को मृतक के पिता पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपने इकलौते बेटे राहुल की कुल्हाड़ी से हत्या की है और कुल्हाड़ी को पास के खेत में छुपा दिया है और खून से सने कपडों को गांव के बाहर खेतों पर स्थिति कुएं में फेंक दिया है, पिता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि ऐसे बेटे की हत्या करने का उन्हें कोई दुख नहीं है जिससे पूरा परिवार दुखी रहता था,उनका बेटा शराब पीने का आदी था और शराब पीने के लिए रूपए मांगता रहता था, मना करने पर बूढ़े माता पिता व पत्नी को पीटता था पिटाई से बचने के लिए पैसे दे दिये जाते थे तो नशे में आकर पूरे घर को पीटता था, रविवार को उसने अपनी मां को पीटा तो वह अपनी बेटी के घर चली गई।
सोमवार को परिजनों से मारपीट कर नशे के लिए 600 रुपये ले गया और शराब पीकर शाम को घर आया और शराब के लिए और रुपये मांगे जब मना किया तो पोते व पोती की हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी लिए बैठा रहा। पत्नी ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया तो पूरी रात परिवार के लोगों से मारपीट करता रहा व कमरे के अंदर बंद बच्चों को मारने के प्रयास के लिए कमरे की दीवार तोडऩे का प्रयास करता रहा, जिससे परेशान पिता ने आपा खोकर कुल्डाडी से बेटे के ऊपर हमला कर उसकी हत्या कर दी।मृतक के दो बेटी और एक बेटा है जो अपने दादा से लिपटकर रो रहे है।

मौके पर पहुंचे संजय वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने बताया कि शराब के लिए पैसे मांगना और नहीं देने पर परिजनों के साथ मारपीट करने से पूरा परिवार परेशान था जिस पर पिता ने आज उसकी हत्या कर दी, पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स