Friday, January 3, 2025

जनचौपाल लगाकर सी0डी0ओ0 ने सुनी समस्यायें

Share

भरथना- मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जैतूपुर ख्वाजगी में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। जनचौपाल के दौरान कई महिला-पुरुष ग्रामीणों ने गांव क्षेत्र की पेयजल, साफ-सफाई आदि की नियमित व्यवस्था व सड़क/जलनिकासी हेतु नाली निर्माण के साथ निर्माणाधीन पंचायत भवन/मिनी सचिवालय का समय रहते निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने सहित गांव के जर्जर, क्षतिग्रस्त सामुदायिक शौचालय की मरम्मत कराये जाने की मांग की।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने डीडीओ दीनदयाल व खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा की मौजूदगी में गांव के निर्माणाधीन पंचायतघर मिनी सचिवालय और जर्जर क्षतिग्रस्त सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित निर्माण कम्पनी और ठेकेदार, प्रधान को एक माह में निर्माणाधीन पंचायतघर मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। वहीं गांव में स्थापित जर्जर व क्षतिग्रस्त सामुदायिक शौचालय के सम्बन्धित कर्मियों को जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए। जनचौपाल के दौरान प्रधान प्रतिनिधि कृष्णस्वरूप यादव, एडीओ पंचायत इंद्रपाल भदौरिया, सचिव पंकज पाल, रोजगार सेवक धर्मवीर सिंह आदि के अलावा कई ग्रामीण मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स