Thursday, December 26, 2024

युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Share

भरथना- कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम थरी में एक मुस्लिम परिवार में बीते गुरुवार की दोपहर उस समय कोहराम मच गया, जब सुबह 10 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से निकले मामा-भांजा कानुपर क्षेत्र में छोटा हाथी लोडर से टकरा गये, जिसमें थरी निवासी भांजा रफीक अली उर्फ लालू 29 वर्ष पुत्र अंसार अली की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार मामा एशाद अली 25 वर्ष पुत्र इशाक अली निवासी पहलिया गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामा का एक पैर टूट गया।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मामा-भांजा कानपुर के निकट अपने एक ममेरे भाई की बारात में भाग लेने गांव से बाइक पर निकले थे। कानपुर देहात में सामने से आ रहे एक अनियंत्रित छोटा हाथी लोडर से टकरा गए। जिसमें भांजा रफीक अली उर्फ लालू की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मृतक परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी शबीना वेगम, तीन अबोध बच्चें जिसमें दो बेटे आविद अली 4 वर्ष, अल्तमश 2 वर्ष व मात्र 5 माह की नवजात बेटी शायना सहित माँ मकबुलन बेगम, पिता अंसार अली को रोता बिलखता छोड़ गया है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स