इटावा। पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग उ.प्र. के तत्वावधान एवं अयोध्या शोध संस्थान के संयोजन में राम कॉन्क्लेव, संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 18 जून को प्रदर्शनी पंडाल में किया जा रहा है।
इस सम्बंध में आज कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे ने सांस्कृतिक विभाग की टीम और जिला प्रशासन के साथ कार्यक्रम स्थल नुमाइश पंडाल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राम कॉन्क्लेव कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया लाल मित्तल चंडीगढ़ को इटावा लाने के लिए जयवीर सिंह मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश शासन का आभार जताया।कार्यक्रम संयोजक प्रशांत राव चौबे जिला महामंत्री भाजपा ने देते हुए बताया कि 18 जून को शाम 5 बजे से प्रदर्शनी पंडाल में राम कॉन्क्लेव कार्यक्रम होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जयवीर सिंह मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि सांसद राम शंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया भाग लेंगी। इसी क्रम में एक संगोष्ठी लोक के राम होगी जिसके मुख्य वक्ता महंत जय रामदेव महाराज श्रीराम आश्रम कनक भवन रोड रामकोट अयोध्या होंगे। शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमो में ब्रज के लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम होंगे। श्रीराम भजन की प्रस्तुति कन्हैया लाल मित्तल चंडीगढ़ करेंगे। संयोजक प्रशांत राव चौबे जिला महामंत्री भाजपा ने जनपद वासियों सहित धर्म प्रेमियों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर कन्हैया लाल मित्तल की भजन सुनकर आनन्द उठाएं।