जसवंतनगर- एक महीने तक इबादत के साथ रमजान के रोजे रखने के बाद शनिवार को “ईद-उल-फितर” यानी ईद का त्योहार आया ,तो हर तरफ हर्षोल्लास था।
नगर की ईदगाह पर सबेरे से ही नमाज अदा करने वालों की भीड़ उमडनी शुरू हो गई थी।
प्रातः ठीक 8 बजे नमाज शुरू हुई ,तो नमाजियों ने इस्लाम अनुसार नमाज की रस्में अदा की, फिर अल्लाह-ताला से सबकी बरकत व मुल्क मे अमन चैन के लिए दुआ मांगी। परंपरागत रूप से ईदगाह के इमाम हाफिज शमीउद्दीन ने नमाज अदा कराई।
ईद का त्योहार भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आता है ,इसलिए बाद ए नमाज लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल और हाथ मिलाते बधाई दी।
बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। हिंदू और अन्य वर्गों से मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को भाई-चारे का संदेश दिया।
ईदगाह पर आयोजित विशेष नमाज में नगर व देहात क्षेत्र के तमाम बच्चों, युवाओं सहित बुजुर्ग नमाजियों की भारी भीड़ थी नमाज के बाद दिन भर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।
गौर तलब तो यह है कि हर नमाजी लकदक ब साफ तथा नए कपड़ो में सज संवर कर और सर पर रंगबिरंगी टोपियां पहनकर ईदगाह में पहुंचा था।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तहसीलदार प्रभात राय के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी बराबर ईदगाह पर मौजूद रहकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे थे।