जसवंतनगर- यहां के मोहल्ला लुधपुरा में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा दलित बस्ती में अनुसूचित महिलाओं के बीच सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत समरसता भोज का आयोजन किया ।
भोज की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष इटावा विरला शाक्य , विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा मनीषा शुक्ला , कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता शंखवार व मण्डल अध्यक्ष कीर्ति भदौरिया के साथ सैकड़ों महिलाएं ने एक साथ सहभोज किया। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन वरिष्ठ भाजपा नेता अजय बिंदू यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिरला शाक्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव सबका विकास और सबका साथ करने की कोशिश में जुटी है ।इस तरह के आयोजन समाज में एक दूसरे को जोड़ने की पहल है। इससे समरसता बढ़ेगी।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उमेश शाक्य,जयशिव बाल्मीकि जी, सूरज शाक्य के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।