जसवंतनगर (इटावा)- मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर सुरक्षा मे तैनात क्षेत्र के नगला लायक निवासी 50 वर्षीय पीएसी जवान की मौत हो गयी। धीरज सिंह पुत्र मेहताब सिंह, जो 45 बटालियन अलीगढ मे कार्यरत थे, इन दिनों श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा मे सुरक्षा मे ड्यूटी लगी थी। डियूटी दौरान 22 फरवरी को अचानक तबीयत खराब हुई। एस एन हॉस्पिटल आगरा ले जाया गया,फिर भी सुधार न होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज को ले जाया गया, मगर बचाया न जा सका। रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर नगला लायक पहुंचा ,तो बडी संख्या मे लोग अंतिम दर्शन के लिये उमडे। देर शाम राजकीय संम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व धीरज अपने पीछे अपनी पत्नी सुनीता देवी, पुत्री प्रियंका, मयंका तथा पुत्र रोहित को रोते बिलखते छोड़ गया है नगला लाइक और आसपास के गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।