भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- फरवरी माह में ही सर्दी के अचानक करवट लेते ही दिन में सूरज की तेज तपिश के साथ बढी गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक छायाचित्र तब लिया गया, जब गर्मी से सूख रहे गला को तर करने के लिए एक बन्दर स्वयं पानी की टंकी से टोंटी खोल पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहा था।
विदित होकि जहाँ बीते वर्षों में फरवरी माह में ठण्डक हुआ करती थी, लेकिन प्रकृति के परिवर्तन के चलते फरवरी माह में अचानक सर्दी के करवट लेते ही बढी गर्मी से जहाँ फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा, वहीं आम जनमानस भी खासा प्रभावित हुआ है। जिसके चलते सर्द-गरम के बिगडते मौसम के कारण लोगों में खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां पनपने लगी हैं। साथ ही अधिक गर्मी होने के कारण पशु-पक्षियों समेत आम जनमानस को भी गला तर करने के लिए पीने के पानी की खासा आवश्यकता होने लगी है।