इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्वा कांशीराम कॉलोनी निवासी शानू 34 वर्ष पुत्र समशुद्दीन ब्लॉक नम्बर 4 में चौथी मंजिल पर रहता था विगत दिवस 4 फरवरी दोपहर करीब 3 बजे अपने कमरे की बालकनी में कुछ कार्य कर रहा था,इसी बीच शानू का पैर फिसल गया और वह चौथी मंजिल छत से नीचे जमीन पर जा गिरा। घटना की जानकारी होते ही घायल शानू पत्नी सोनी आस-पास के लोगो के सहयोग से अपने पति शानू को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेगई,जहाँ शानू की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने शानू को मेडिकल कॉलेज सैंफई रैफर कर दिया। मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे इलाज के दौरान शानू की दुःखद मौत हो गई।
शानू की मौत की सूचना मिलते ही इकदिल पुलिस ने मृतक शानू के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक अपने पीछे दो बच्चे आलम 12 वर्ष पुत्री सबीना 14 वर्ष पत्नी सोनी को रोता-विलखता छोड़ गया है। मृतक शानू मजदूरी कर अपने परिवार बच्चों का पालन पोषण करता था।