इटावा शहर के मुख्य चौराह एसएसपी चौराहे पर हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार इटावा ट्रैफिक पुलिस के टी एस आई कमलेश सिंह यादव के सहयोग से कराया गया । जिसके बाद मंदिर परिसर पर हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड पाठ किया गया कार्यक्रम पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में माथा टेका और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम से शहर भर में टी एस आई कमलेश सिंह यादव की प्रशंसा और सराहना हो रही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व उनकी धर्म पत्नी भी मंदिर परिसर में माथा टेकने पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में माथा टेका प्रसाद ग्रहण किया । वहीं एसएसपी संजय कुमार टी एस आई कमलेश सिंह यादव के इस कार्य से बेहद प्रभावित हुए।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।