रिपोर्ट शिवांग तिमोरी
भरथना,इटावा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश में हराना है और समाजवादी पार्टी के सभी सांसद प्रत्यशियों को विजयश्री दिलानी है।
उत्तर-प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार की दोपहर में भरथना पहुँचे थे यहाँ के मोहल्ला बाजपेई नगर निवासी सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी के पुत्र प्रत्यूष यादव के सोमवार 6 फरवरी को होने वाले विवाह समारोह के एक दिन पहले ही कार्यक्रम में भाग लेकर चिरंजीवी प्रत्यूष यादव को आशीर्वाद दिया।
वैवाहिक कार्यक्रम में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव के भाग लेने की जानकारी होते ही तमाम सपा समर्थक,कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गये,जहाँ श्री यादव ने समस्याएं सुनकर सम्बन्धित को फोन कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया।
लोगों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार की खराब कार्यशैली से गरीब-शरीफ,मजदूर-किसान सहित आमजन मानुष बुरी तरह परेशान हो चुका है,जनता अब भाजपा सरकार से निजात पाना चाहती है।
जिसके लिए समाजवादियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में हराने और सपा के सांसद प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने की तैयारी शुरू करदी है।
उन्होंने सपा समर्थकों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं से आवाहन किया है कि सब लोग मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव,ताखा ब्लाक प्रमुख पति ध्रुव कुमार चीनी यादव,उपदेश यादव,के०के०यादव, संस्कृती इंटर नेशनल कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित यादव, जन सहयोगी इंटर कालेज के प्रबंधक प्रमोद यादव पप्पू,प्रताप यादव पप्पू, एड०नरेंद्र दिवाकर,कोमल सिंह यादव,विपिन कुमार, सर्राफ राहुल यादव सहित तमाम सपा समर्थकों की मौजूदगी उल्लेखनी रही।