Wednesday, November 6, 2024

मानसिक स्वास्थ्य को समृद्ध कर रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है रक्तदान-डॉ०गीताराम

Share

इटावा। एक व्यक्ति द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान दो से तीन व्यक्तियों को जीवनदान देने का कार्य करता है, रक्तदान वजन घटाने के साथ-साथ कैंसर की संभावना को कम करके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है,हृदय रोग के खतरे को कम करके रक्तदान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि करता है,उक्त उद्बोधन भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा द्वारा श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुरा इटावा में आयोजित रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्यचिकित्साधिकारी इटावा डॉ०गीता राम ने व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा का नि:स्वार्थ सेवाभाव समाज के लिए अनुकरणीय है, स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण,नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान में सहभागिता की। पैथकाइंड डायग्नोस्टिक लैब के निदेशक हरिदत्त दीक्षित द्वारा पंजीकृत मरीजों की मधुमेह,रक्तचाप तथा हीमोग्लोबिन आदि विभिन्न जांचें नि:शुल्क करा कर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा के आग्रह पर डॉ०भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय इटावा द्वारा आवश्यक दवाओं,ड्रॉप आदि का वितरण नि:शुल्क किया गया। डॉ० भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय इटावा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ०अयाज अली,डॉ० अरुण मेहरोठिया एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा मरीजों के विभिन्न परीक्षण में महत्वपूर्ण योगदान किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि तथा वंदे मातरम के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०गीताराम,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडेय,संरक्षक जगदीश नारायण पांडेय,सचिव अत्रि दीक्षित,संयोजक कुलदीप अवस्थी,अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा एवं चिकित्सकों सहित सहयोगी स्टाफ का स्वागत-अभिनंदन स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया गया।कार्यक्रम में आगंतुक समस्त अतिथियों का आभार श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर इटावा के प्रबंध निदेशक एडवोकेट राजेंद्र कुमार दीक्षित द्वारा किया गया।शिविर के व्यवस्थापक संगठन सचिव कुलदीप अवस्थी ने रक्तदाता सदस्यों तथा आगंतुकों का आभार रक्तदान प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र के साथ किया।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इटावा डॉ०एम एम आर्या का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद पाण्डेय संरक्षक, विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा,इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष, अत्रि दीक्षित सचिव,शैलेश पाठक कोषाध्यक्ष,रीना राठौड़ महिला संयोजिका, अश्वनी कुमार मिश्र संयोजक,इन्दु कुलश्रेष्ठ उपाध्यक्ष,हरि शंकर त्रिपाठी उपाध्यक्ष, शिव किशोर दुबे एडवोकेट,हरि दत्त दीक्षित, आशाराम मिश्रा,बी के सिंह,एस एन चौधरी, प्रो०आर सी त्रिपाठी,सुधीर कुमार मिश्र,प्रशान्त दीक्षित,ओम नारायण शुक्ला,अनुराग चौधरी,राजीव अवस्थी, अतुल भार्गव,कुलदीप कुमार,निखिल चौधरी, जगदीश सिंह यादव, घनश्याम तिवारी,विनोद त्रिपाठी,महेश चन्द्र तिवारी पूर्व प्राचार्य,आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, कुलदीप अवस्थी,महेश चन्द्र तिवारी अलकापुरी लालजी प्रसाद दुबे,संजीव कुमार राजौरिया,शैलेन्द्र कुमार दीक्षित,सौरभ सक्सेना,शैलजा पाठक, पूनम तिवारी,विमलेश शर्मा,प्रतिभा रंजन मिश्रा,तनय चतुर्वेदी, विपिन कुमार दुबे,अवधेश कुमार आदि की रक्तदान में विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स