भरथना,इटावा। एटीएम मशीन तोडकर चोरी का प्रयास करने बाले तीन चोरों को पूर्व में कीं गईं चोरियों के आभूषणों, नगदी,अवैध असलहा व चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त औजारों सहित पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आगामी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एटीएम मशीन में चोरी का प्रयास करने बाले 3 चोरों को चोरी किये हुए आभूषणों,5 हजार रूपये,2 अवैध तमंचा,4 कारतूस, 1 चाकू,1 मोटर साइकिल व चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कई औजारों सहित गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के उपरान्त जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि बीती 20-21 जनवरी की रात्रि स्थानीय पुलिस भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में गश्त कर रही थी,इसी दौरान पुलिस टीम जब नगर के मुहल्ला बालूगंज में भ्रमणशील थी,तभी बालूगंज स्थित इंडिया एटीएम मशीन में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया,पकडे गये व्यक्तियों द्वारा एटीएम में चोरी करने के उद्देश्य से एटीएम मशीन को काफी हद तक तोड दिया था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एटीएम मशीन तोडने में प्रयुक्त 1 हथौडा,1 छैनी,1 सब्बल (लोहे का),2 तमंचा,4 जिंदा कारतूस,1 चाकू,1 पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गयी है। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनका नाम रामवीर पुत्र महावीर उम्र 21 वर्ष व शशीकान्त शर्मा पुत्र दिनेश चन्द्र उम्र 24 वर्ष व आशीष पुत्र महावीर उम्र 24 वर्ष सर्व निवासीगण समसपुर थाना भरथना है तथा बीती 15-16 जनवरी की रात्रि को हम लोगों द्वारा थाना भरथना के निनावा गांव में एक घर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी किये गये सामान में 1 मंगलसूत्र,1 अंगूठी,1 जोडी बिछिया, 2 जंजीर,1 जोडी पायल, 5 हजार रूपये नगद भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। उक्त चोरी का सामान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्तों के समसपुर स्थित घर से बरामद किया गया तथा उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने वांछित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, अरुण कुमार तेवतिया, का०बल्देव चैधरी,अमित कुमार का विशेष सहयोग रहा।