इटावा – इन दिनों सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर बीजेपी सपा के बीच ट्वीट को लेकर एक सियासी जंग छिड़ी हुई है दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर तंज कसने का मामला सामने आ रहा है।इस समय एक ऐसा और नया मामला आ गया है। ऋचा राजपूत द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसपर SP के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी BJP युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उनके खिलाफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में शिकायत दर्ज की गई है।
आज सैफई में शिवपाल यादव ने मैनपुरी सांसद और बहू डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी के टिप्पणी करने पर हमला किया है। डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले शिवपाल ने कहा, बीजेपी के लोगों की 99 बार तक गलतियां देखेंगे।उन्होंने कहा राजनीति में जो भी स्वस्थ परंपरा हैं उनको बीजेपी खत्म कर रही है।99 बार की गलतियों के बाद माफ नहीं करेंगे। लेकिन अब पानी सिर के ऊपर बढ़ रहा है। हम समाजवादी सड़क से संसद तक उनको घेरेंगे। जिसके बाद प्रदेश से भाजपा का सफाया जल्द होगा।
सोशल मीडिया ट्विटर पर की थी ये टिप्पणी
भाजपा नेता ऋचा राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर डिंपल यादव के खिलाफ टिप्पणी की गई थी।
जिसके बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव सोमवार को सैफई के एसएस मेमोरियल इंटर कालेज में अपने बेटे आदित्य यादव के साथ पहुंचे थे। सवाल किए जाने पर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला।