जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, डीपीएम सुनील कुमार एवं ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ. हरिशंकर पटेल के नेतृत्व में टीम ने वार्ड कटरा फतेह महमूद खां का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नथ्यी लाल कुशवाह एवं सफाई निरीक्षक विशाल मिश्रा की टीम के सहयोग से नगर पालिका की टीम ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को कूड़ा इधर-उधर न फेंकने के प्रति जागरूक किया। साथ ही खुले में कूड़ा डालने वालों को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि पुनः ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 में इटावा नगर पालिका को प्रथम स्थान दिलाने के उद्देश्य से यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने, कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालने तथा नगर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर सफाई नायक विजय सहित अन्य क्षेत्रों के सफाई नायक, आईईसी टीम के सदस्य एवं नगर पालिका परिषद की टीम उपस्थित रही।

