बकेवर:- स्थित गोपाल मंदिर परिसर में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री शनि पीठाधीश्वर स्वामी शनि देव जी महाराज (वृंदावन धाम) रहे तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख आरएसएस नागेश्वर राव चौबे रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री गोपाल दास जी महाराज ने की।
मुख्य अतिथि स्वामी शनि देव जी महाराज ने अपने उद्बोधन में हिन्दू धर्म के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्रों की ओर उपस्थित जनमानस का ध्यान आकृष्ट करते हुए समाज को जागरूक, संगठित और सतर्क रहने का संदेश दिया।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख नागेश्वर राव चौबे जी ने कहा कि वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि प्रत्येक हिन्दू अपने जीवन में पाँच आवश्यक परिवर्तन लाए, अपनी सांस्कृतिक पहचान को पहचाने और हिन्दू होने पर गर्व करे। उन्होंने कहा कि समाज को निष्क्रियता त्यागकर जागृत अवस्था में रहना होगा। अपने ओजस्वी एवं काव्यात्मक वक्तव्य से उन्होंने श्रोताओं में ऊर्जा का संचार कर दिया।
कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ राष्ट्रभक्ति के वातावरण में हुआ। कार्यक्रम में मातृशक्तियों के द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति भी की गई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्वयंसेवक, मातृशक्ति एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

