14 जनवरी 2026 को ग्राम बर्रा में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60–70 ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता की। यह शिविर विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता एस. कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

शिविर के संचालन में एसटीआई काउंसलर सुबोध कुमार एवं काउंसलर उषा का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त इंटर्न्स, जेआर डॉ. निहारिका तथा लैब असिस्टेंट अनिल कुमार ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को एचआईवी, यौन संचारित संक्रमणों (एसटीआई) एवं हेपेटाइटिस के संबंध में लक्षण, बचाव और उपचार की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर कुल 22 लोगों की एचआईवी जांच की गई तथा विभागीय निर्देशों के अनुरूप लाभार्थियों को आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच एवं उपचार के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की।

