भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान संगठन ने संगठनात्मक मजबूती और मीडिया में किसानों की आवाज़ को प्रभावी ढंग से उठाने के उद्देश्य से कपिल यादव को उत्तर प्रदेश मीडिया प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह घोषणा संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा की गई।
नियुक्ति के अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि कपिल यादव लंबे समय से किसान हितों से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं और मीडिया के माध्यम से किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का अनुभव रखते हैं। उनकी नियुक्ति से प्रदेश भर में संगठन की गतिविधियों और किसान आंदोलनों को नई दिशा व गति मिलेगी।
कपिल यादव ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं, अधिकारों और मांगों को सरकार व समाज के समक्ष मजबूती से रखने के लिए वह सतत प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कपिल यादव को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

