जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में इटावा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। चोरी की योजना बना रहे 02 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध लोहे की चापड़ सहित चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त उपकरण एवं चोरी किया गया सामान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इटावा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके और जनपद में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

