Wednesday, January 14, 2026

दर्पण पोर्टल पर विकास कार्यों की समीक्षा, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Share This

दर्पण पोर्टल पर दर्ज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के अंतर्गत समाधान प्राप्त शिकायतों के फीडबैक विवरण पर विस्तृत चर्चा की। फीडबैक की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए उन्होंने उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस एवं हेल्पलाइन से संबंधित फीडबैक की स्थिति में शीघ्र सुधार सुनिश्चित किया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कार्य के अंतर्गत अधिक से अधिक टूटे हुए शौचालयों की मरम्मत कराए जाने पर विशेष जोर दिया गया। सभी एडीओ पंचायत को वर्मी कम्पोस्ट की प्रगति बढ़ाने तथा किसानों, गौशालाओं के केयर टेकरों एवं अन्य लोगों को वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए।

तालाबों की साफ-सफाई कराने, फिल्टर चेंबर पर नियमित ड्यूटी लगाए जाने तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए, जिससे कचरा एकत्र न हो और स्वच्छता बनी रहे। साथ ही अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य एवं डिजिटल लाइब्रेरी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।

गौवंश संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने हरे चारे एवं भूसे की समुचित व्यवस्था, चारे की बुवाई कराने तथा सहभागिता योजना के अंतर्गत गौवंश की सहभागी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में लाने एवं गौशालाओं में गौवंशों की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया गया।

फैमिली आईडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कैंप आयोजित कर फैमिली आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रतिदिन ब्लॉकवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा फैमिली आईडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

इटावा की मिट्टी में रची-बसी है गौरवशाली इतिहास, अध्यात्म और वीरता की त्रिवेणी

‘तपोभूमि‍ है इटावा की धरती’ यह कथन केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि इस ऐतिहासिक जनपद की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत का जीवंत प्रमाण...

शिक्षाविद

महान शिक्षाविद मदन लाल आर्य की शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायी यात्रा

महान शिक्षाविद मदन लाल आर्य की शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायी यात्रा मदन लाल जी आर्य एक बेहद शालीन व्यक्ति थे जिनका जन्म 24 दिसंबर...

राजनीतिज्ञ

इटावा के शि‍खर पुरूष हैं मुलायम सिंह यादव इटैली से आये थे पि‍ता सुघर सिंह के बाबा

भारत के सबसे वि‍शाल आबादी वाले राज्‍य उत्‍तर प्रदेश के तीन बार मुख्‍यमत्री एंव केन्‍द्र सरकार में दो बार रक्षा मंत्री रह चुके जनपद...

प्रशासनिक अधिकारी

अजय कुमार गौतम(IAS), मुख्य विकास अधिकारी, इटावा, कवि हृदय और एक कुशल प्रशासक

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन: अजय कुमार गौतम का जन्म 11 सितंबर 1995 को सिद्धनगर, गंजडुंडवारा, कासगंज, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनकी शिक्षा बाबा कढ़ेरा सिंह...

प्रमुख संस्थान

पृथ्वी द्वार: इटावा में प्रीमियम गुणवत्ता के दरवाजे

पृथ्वी द्वार एक ऐसा नाम है जो प्रीमियम गुणवत्ता और विश्वास का पर्याय बन चुका है। अपनी अद्वितीय तकनीक और उत्कृष्ट निर्माण के कारण,...

चिकित्सक

डॉ. आशीष दीक्षित: इटावा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्त्ता

इटावा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अशोक दीक्षित के पुत्र डॉ. आशीष दीक्षित भी एक प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक हैं, उनकी प्राथमिक शिक्षा कानपुर से...

चर्चित व्यक्तिव

शब्दों के जादूगर स्व. व्रजेंद्र गौड़ का इटावा से फिल्मी दुनिया में फिल्मफेयर तक का सफ़र

व्रजेंद्र गौड़ का जन्म 1 अप्रैल 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ। वे हिंदी सिनेमा के एक प्रतिभाशाली पटकथा और संवाद लेखक...

पत्रकार

नीरज महेरे, 30 वर्षों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय एक बेबाक नाम

वरिष्ठ पत्रकार नीरज महेरे का जन्म इटावा जनपद की विधान सभा व तहसील जसवंतनगर  के बाउथ गाँव में हुआ। यह इलाका सांस्कृतिक और राजनीतिक...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

सर्वेश यादव : एक समर्पित समाजसेवी और सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक

सर्वेश यादव, जनपद इटावा ही नहीं पूरे प्रदेश की सबसे भरोसेमंद सिक्योरिटी एजेंसी "एस.के. ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी सर्विस" के प्रबंधक हैं। वे एक व्यवहार...

समाजसेवी

पूर्व अधिकारी