दर्पण पोर्टल पर दर्ज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के अंतर्गत समाधान प्राप्त शिकायतों के फीडबैक विवरण पर विस्तृत चर्चा की। फीडबैक की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए उन्होंने उपस्थित सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस एवं हेल्पलाइन से संबंधित फीडबैक की स्थिति में शीघ्र सुधार सुनिश्चित किया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कार्य के अंतर्गत अधिक से अधिक टूटे हुए शौचालयों की मरम्मत कराए जाने पर विशेष जोर दिया गया। सभी एडीओ पंचायत को वर्मी कम्पोस्ट की प्रगति बढ़ाने तथा किसानों, गौशालाओं के केयर टेकरों एवं अन्य लोगों को वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए।

तालाबों की साफ-सफाई कराने, फिल्टर चेंबर पर नियमित ड्यूटी लगाए जाने तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए, जिससे कचरा एकत्र न हो और स्वच्छता बनी रहे। साथ ही अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य एवं डिजिटल लाइब्रेरी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।

गौवंश संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने हरे चारे एवं भूसे की समुचित व्यवस्था, चारे की बुवाई कराने तथा सहभागिता योजना के अंतर्गत गौवंश की सहभागी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में लाने एवं गौशालाओं में गौवंशों की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया गया।
फैमिली आईडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कैंप आयोजित कर फैमिली आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रतिदिन ब्लॉकवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा फैमिली आईडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

