भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- करीब एक सप्ताह पूर्व घर में जन्मे नन्हें मेहमान की खुशियां चल ही रही थीं, कि तभी घर के करीब 23 वर्षीय युवक सत्यम यादव की चित्तौडगढ (राजस्थान) में कार दुर्घटना के चलते दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा के मुहल्ला यादव नगर पालीबम्बा रोड निवासी सत्यम यादव पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत था और साथियों को कार से छोडकर वापस आ रहा था, कि तभी गुरूवार को चित्तौडगढ (राजस्थान) में हुई कार दुर्घटना के चलते सत्यम की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मूल रूप से ग्राम खितौरा निवासी मृतक लगभग चार दिन पूर्व ही वह घर से नौकरी करने चित्तौडगढ गया हुआ था। मृतक के एक्सिस बैंक में कार्यरत बडे भाई अंकित यादव के यहाँ करीब एक सप्ताह पूर्व बेटे का जन्म हुआ था। जिसके चलते परिवार में खुशियों का माहौल था। अचानक घटित घटना से माँ प्रभा देवी सहित अन्य परिवारीजनों में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य राजस्थान के लिए रवाना हो गये।

