पुलिस विभाग में वर्षों तक अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी के साथ सेवा देने वाले क्षेत्राधिकारी भरथना सहित कुल 03 पुलिस कर्मियों को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

एसएसपी इटावा ने विदाई समारोह में सभी पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि विभाग को इन अधिकारियों की अनुशासित कार्यशैली, अनुभव एवं समर्पण से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।

विदाई के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के साथ बिताए अनुभव साझा किए और उनके योगदान को याद करते हुए भावुक विदाई दी। कार्यक्रम का समापन सम्मानित पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।

