सामान्य शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा सीसीएस डिग्री कॉलेज, हेअनरा, इटावा में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं (RTA) के दौरान दिए जाने वाले आवश्यक प्राथमिक उपचार तथा शल्य चिकित्सा देखभाल में हालिया प्रगतियों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।

माननीय कुलपति की दूरदृष्टि के अनुरूप आयोजित इस सत्र का संचालन प्रो. (डॉ.) एस.पी. सिंह, डॉ. आर.एल.एस. वर्मा एवं रेज़िडेंट डॉक्टरों की टीम ने किया। विशेषज्ञों ने छात्रों को दुर्घटना स्थल पर उचित कदम उठाने, रक्तस्राव रोकने, घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थिति में ले जाने और समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम से छात्रों को न सिर्फ जीवनरक्षक प्राथमिक उपचार तकनीकों की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में तेज़ी से हो रही प्रगति और आधुनिक सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा युवाओं को आपात स्थितियों में जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करना रहा।


