लखना:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लखना में रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में लखना नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए 37 मरीजों को मौसमी बुखार, खांसी, जुकाम और खुजली जैसी बीमारियों के लिए निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना जन आरोग्य मेले के तहत यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ।

इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। मेले के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. संजय आनंद ने मरीजों की जांच की। उन्होंने मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले खांसी, जुकाम, मौसमी बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को दवाएं दीं।

