सांसद जितेन्द्र दोहरे ने कल अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम जानी और क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत हुए।

दौरे के दौरान सांसद दोहरे ने कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ही विकास कार्यों की गति संभव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता की मेहनत और निष्ठा से ही क्षेत्र प्रगति की राह पर अग्रसर है।

इटावा और औरैया नगर में जगह-जगह सांसद का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों ने उनसे विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की, जिन पर सांसद ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कई पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने सांसद का उत्साहपूर्वक स्वागत किया


